28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

दिल्लीः जेएनयू के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसकी लाश एक कमरे में छत के पंखे से लटकी हुई मिली. मौके पर देखने से पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है. अभी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

दिल्ली में सभी लोग सोमवार को होली के जश्न में डूबे हुए थे. शाम को 5 बजकर 5 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली कि मुनिरका में एक युवक ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मुनिरका विहार के मकान संख्या 196 पर जा पहुंची.

जब कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो देखा कि सामने 25 वर्षीय युवक की लाश छत के पंखे से लटक रही थी. मृतक छात्र का नाम रजनी कृष बताया जा रहा है. फौरन मौके पर क्राइम ब्रांच, फोरेंसिक टीम और पुलिस फोटोग्राफर को बुलाकर कमरे की जांच पड़ताल शुरू की गई.

पुलिस को पता चला कि मृतक कृष जेएनयू में एम.फिल का छात्र था. दोपहर के वक्त वह मौके पर अपने दोस्त के घर आया था. खाना खाने के बाद उसने अपने दोस्त से कहा कि वह सोने जा रहा है. तब वह उस कमरे में गया और कमरा अंदर से बंद कर लिया.

उसके बाद जब उसे दोस्तों ने उठाने के लिए आवाज लगाई और दरवाजा पर दस्तक दी लेकिन वह बाहर नहीं आया. परेशान होकर उसके दोस्त ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके सूचना दी.

अभी तक पुलिस को इस वारदात से जेएनयू का कोई संबंध नजर नहीं आ रहा है. पुलिस के मुताबिक मृतक छात्र अपने कुछ व्यक्तिगत मामलों को लेकर डिप्रेशन में था. पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें