नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली इस वक्त डेंगू और चिकनगुनिया की चपेट में है। लेकिन अस्पतालों की व्यवस्था को देखने के लिए न तो केजरीवाल दिल्ली में हैं और न स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन। बता दें कि पिछले साल भी दिल्ली वालों को डेंगू के बुखार से रूबरू होना पड़ा था। उस समय केजरीवाल ने कई अस्पतालों का अचानक से निरिक्षण करके सबको अपना मुरीद बना लिया था। लेकिन इस बार तस्वीर अलग है।
बताया जा रहा है कि केजरीवाल इन दिनो पंजाब चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं। वो अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त पंजाब में ही बिता रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक भाषण में पंजाब के लोगों से कहा था कि अब मैं पंजाब में रहुंगा और दो दिन के लिए बस दिल्ली जाया करूंगा। उनके इस बयान के बाद दिल्ली वालों ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया और ट्विटर के जरिये केजरीवाल की आलोचना की। हाल ही में जब एक वरिष्ठ पत्रकार ने केजरीवाल के दिल्ली से बाहर रहने पर आलोचना की तब वो भड़क गए और ट्विटर पर जमकर खरी खोटी सुना दी।