नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली सरकार एक बार फिर अपने अधिकारों की जंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। केजरीवाल सरकार ने सोमवार को हाईकोर्ट की एक याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
दरअसल हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि दिल्ली का सुप्रीम बॉस एलजी है और उसकी आज्ञा के बिना कोई फैसला नहीं लिया जा सकता।
कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि वो एक संवैधानिक बेंच का गठन करे और हाईकोर्ट के इस फैसले पर विचार करे कि आखिर दिल्ली का बॉस कौन है।