बवाना क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची को बुरी नीयत से घर से उठा कर ले जा रहे एक युवक को क्षेत्र के लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार बवाना जेजे कालोनी में रविवार की रात एक युवक पांच वर्षीय एक बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ ले जा रहा था.
उस समय बच्ची के माता पिता घर पर नहीं थे और सामने की झुग्गियों में लगी आग को देखने गये थे. थोड़ी दूर तक तो बच्ची उस युवक के साथ चली गई लेकिन फिर रोने लगी.
बच्ची को रोते देख आस पास के लोगों ने जब युवक से पूछताछ की तो वह घबरा गया. इस बीच बच्ची के माता पिता भी वहां पहुंच गये और लोगों को बताया कि इस युवक से उनका कोई संबंध नहीं है.
बच्ची को इस तरह अगवा कर ले जाने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा. इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई और लोगों के कब्जे से उस युवक को हिरासत में ले लिया. लोगों की पिटाई से घायल हुए युवक को राजा हरीशचंद्र अस्पताल ले जाया गया.
पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम असलम बताया और कहा कि वह बवाना में अपने किसी रिश्तेदार के घर आया था. सोमवार की शाम उसे अस्पताल से छुट्टी मिली तो पुलिस ने उसे बच्ची के अपहरण व दुष्कर्म करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.