28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

दिल्ली में बच्ची को उठाकर ले जा रहे युवक को पकड़ा

kidnaper__123460503

बवाना क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची को बुरी नीयत से घर से उठा कर ले जा रहे एक युवक को क्षेत्र के लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार बवाना जेजे कालोनी में रविवार की रात एक युवक पांच वर्षीय एक बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ ले जा रहा था.

उस समय बच्ची के माता पिता घर पर नहीं थे और सामने की झुग्गियों में लगी आग को देखने गये थे. थोड़ी दूर तक तो बच्ची उस युवक के साथ चली गई लेकिन फिर रोने लगी.

बच्ची को रोते देख आस पास के लोगों ने जब युवक से पूछताछ की तो वह घबरा गया. इस बीच बच्ची के माता पिता भी वहां पहुंच गये और लोगों को बताया कि इस युवक से उनका कोई संबंध नहीं है.

बच्ची को इस तरह अगवा कर ले जाने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा. इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई और लोगों के कब्जे से उस युवक को  हिरासत में ले लिया. लोगों की पिटाई से घायल हुए युवक को राजा हरीशचंद्र अस्पताल ले जाया गया.

पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम असलम बताया और कहा कि वह बवाना में अपने किसी रिश्तेदार के घर आया था. सोमवार की शाम उसे अस्पताल से छुट्टी मिली तो पुलिस ने उसे बच्ची के अपहरण व दुष्कर्म करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें