नई दिल्ली: एक महीने से गायब बलात्कारी राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत दिल्ली में है. गिरफ्तारी से बचने के लिए आज कोर्ट में हनीप्रीत जमानत याचिका दायर करने वाली है.
हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्य ने बताया कि वो आज दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांजिट एंटीसिपेटरी बेल के याचिका दायर करेंगे और तीन हफ्ते के लिए गिरफ्तारी से छूट मांगेंगे. आपको बता दें कि वकील प्रदीप आर्य का दफ्तर दिल्ली के लाजपत नगर में है. जहां कल हनीप्रीत आई थी.
25 अगस्त को जब पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को सजा सुनाई थी हनीप्रीत तब से फरार है. पुलिस उसे अलग अलग प्रदेश में यहां तक कि नेपाल में भी तलाश कर चुकी है.
अब वकील के हवाले से हनीप्रीत का बयान सामने आया है. हनीप्रीत ने कहा, ”मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं… मुझ पर साजिश के तहत आरोप लगाए गए हैं. पंचकूला की हिंसा में मेरी कोई साजिश नहीं थी. मैं कहीं नहीं भागी. मैं सुरक्षा कारणों की वजह से सामने नहीं आई थी, मुझे डर लग रहा था.”
ऱाम रहीम के साथ अवैध संबंध पर भी बोली
हनीप्रीत के पूर्व पति ने आरोप लगाया है कि राम रहीम के साथ हनीप्रीत के मुंहबोली बेटी के रिश्ते नहीं थे बल्कि अवैध संबंध थे. वकील के हवाले से इस मुद्दे पर भी हनीप्रीत का बयान सामने आया है. हनीप्रीत ने कहा है, “मुझ पर लगे आरोप गलत हैं. बाप-बेटी के रिश्तों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.”
हनीप्रीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार है. उस पर हिंसा के मामले में गंभीर आरोप भी लगे हैं. अगर कोर्ट ने उसे जमानत नहीं दी तो हनीप्रीत की गिरफ्तारी तय है.