28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

दिल्ली लोकसभा सीटों को लेकर BJP में ‘एक अनार 100 बीमार’

udit-raj-mos-image_325_030414012752दिल्ली की सात लोकसभा टिकटों को लेकर बीजेपी में ‘एक अनार सौ बीमार’ वाली स्थिति बन गई है. टिकट बंटवारे पर अब तक कोई औपचारिक चर्चा शुरू नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इसे लेकर पुराने और नए भाजपाइयों में होड़ लगी है.

दक्षिणी दिल्ली से टिकट की रेस में बदरपुर के विधायक रामवीर बिधूड़ी, तुगलकाबाद के विधायक रमेश बिधूड़ी, दिल्ली के दिवंगत सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा और अनिल जैन हैं. प्रवेश वर्मा तो हाल ही में हुआ विधानसभा चुनाव भी नहीं जीत पाए थे.

ऐसी ही दिलचस्प होड़ नई दिल्ली लोकसभा सीट के टिकट के लिए भी होती दिखाई दे रही है. सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय मल्होत्रा और किरण बेदी का नाम आगे चल रहा है. पूर्व राजनयिक हरदीप पुरी और मेयर रह चुकीं आरती मेहरा के नाम भी रेस में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी और अन्ना हजारे की सहयोगी किरण बेदी बहुत जल्द बीजेपी का दामन थामने वाली हैं.

उत्तर-पश्चिम दिल्ली आरक्षित सीट है. हाल ही में सियासत का भगवा रंग ओढ़ने वाले दलित नेता उदित राज को यहां से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. नोएडा के पूर्व सांसद अशोक प्रधान और करोल बाग की पूर्व विधायक अनीता आर्य भी इस रेस में शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों की मानें तो अमृतसर में अपनी सांसदी न चमका पाने वाले क्रिकेटर-कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू पश्चिम दिल्ली से टिकट मांग रहे हैं. सीनियर बीजेपी लीडर जगदीश मुखी और पूर्व राजनयिक हरदीप पुरी का नाम भी यहां विचाराधीन है. अगर सीट को लेकर बीजेपी और अकाली दल में समझौता नहीं होता तो अकाली दल स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ सकती है. बताया जा रहा है कि अकाली दल सिद्धू की उम्मीदवारी के खिलाफ है.

हाल में हुए विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली सीट पर बुरी तरह हारे विजेंदर गुप्ता चांदनी चौक से चुनाव लड़ सकते हैं. टीवी पर अकसर नजर आने वाले पार्टी के प्रवक्ता नलिन कोहली और सुधांशु मित्तल भी यहां से टिकट पाने की जुगत में लगे हैं.

पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से समाजवादी से भाजपाई हुई गायक मनोज तिवारी, लाल बिहारी तिवारी, महेश गिरि और दो विधायक टिकट झटकने के प्रयास में हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें