28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

दिल्ली: 3 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार के लिए विधायकों के साथ केजरीवाल की बैठक आज

​सीएम केजरीवाल बैठक में राज्यसभा के तीन चेहरों पर पार्टी विधायकों की राय जानेंगे. इसके बाद पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में तीन नामों पर अंतिम मुहर लगेगी.


नई दिल्ली: दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी आज अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. आप के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इस बीच सबसे बड़ा सवाल कुमार विश्वास को लेकर बना हुआ है कि क्या इस बार वो पार्टी में पूरी तरह से किनारे कर दिए जाएंगे या फिर दबाव की राजनीति के जरिए कुमार विश्वास अपने दांव में कामयाब होंगे?

कुमार विश्वास के राज्यसभा जाने की राह में रोड़ा

सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर होने वाली बैठक में राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. लेकिन पार्टी के रुख को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुमार विश्वास के राज्यसभा जाने की राह में रोड़ा अटक चुका है. कुछ ही दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में इस बाद के संकेत भी दिए थे.

केजरीवाल ने अपने इंटरव्यू के एक ट्वीट को रीट्वीट किया था. इसमें उन्होंने कहा था, ‘’जिन-जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है, आज पार्टी छोड़ कर चले जाएं. वो गलत पार्टी में आ गए हैं.’’

हार्दिक ने किया कुमार विश्वास का समर्थन

इस ट्टवीट को कुमार विश्वास को केजरीवाल की चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा था. इस बीच गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने राज्यसभा के लिए कुमार विश्वास के नाम का समर्थन किया है. हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया है, ‘’संसद में अगर कोई एक आदमी फर्जी राष्ट्रवादियों को चुप करा सकता है तो वो डॉ. कुमार विश्वास हैं. पर पता नहीं आम आदमी में किसे उनके कद से असुरक्षा है कि पार्टी और मौका दोनों खत्म करने पर तुले हैं.’’

राज्यसभा सीट के लिए संजय सिंह का नाम तय

पार्टी सूत्रों की मानें तो राज्यसभा सीट के लिए संजय सिंह का नाम तय माना जा रहा है. वहीं बिजनेसमैन और सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गुप्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट नवीन गुप्ता के नाम की भी चर्चा है. इसके अलावा पार्टी नेता आशुतोष, राघव चड्ढा, मीरा सान्याल के नाम पर भी बैठक में विचार की उम्मीद है.

पांच जनवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख

सीएम केजरीवाल बैठक में राज्यसभा के तीन चेहरों पर पार्टी विधायकों की राय जानेंगे. इसके बाद पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में तीन नामों पर अंतिम मुहर लगेगी. बता दें कि दिल्ली की तीन सीटों पर राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है. पांच जनवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. जाहिर है कि आज की बैठक में आप राज्यसभा के लिए तीन नामों पर मुहर लगा देगी. लेकिन इन नामों के ऐलान के साथ ही नजर उस गदर पर भी होगी, जिसके संकेत कुमार विश्वास के समर्थक पहले ही दे चुके हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें