28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

दिल्ली-NCR में स्मॉग ने बढ़ाई मुश्किलें, लागू हो सकता है ऑड-इवन फॉर्मूला



नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर की हवा और जहरीली हो गई है और प्रदूषण खतरनाक स्तर से ऊपर पहुं चुका है। हालांकि, इसे काबू करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनील बैजल ने बैठक कर कदम उठाए हैं। माना जा रहा है कि इस प्रदूषण पर काबू पाने के लिए राजधानी में एक बार फिर से ऑड इवन फॉर्मूला लागू किया जा सकता है।

जानलेवा प्रदूषण को कम करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज अहम बैठक की। बैठक में उपराज्यपाल ने परिवहन विभाग से राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर से ऑड-ईवन स्कीम की तैयारी शुरू करने की सिफारिश की है। दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए एलजी ने इसे दोबारा से लागू करने को कहा है।

जानें एलजी के फैसले

1. दिल्ली में सभी प्रकार के सिविल कंस्ट्रक्शन पर तुरंत रोक लगेगी।

2. इसके अलावा ट्रकों की एंट्री पर भी बैन भी लगा दिया गया है।

3. डीएमआरसी को मेट्रो और परिवहन विभाग को डीटीसी की बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का आदेश।

4. नगर निगम, DDA और DMRC पार्किंग फीस को चार गुना बढ़ाएं, ताकि लोगों में गाड़ियों से चलने की प्रवृत्ति कम हो सके।

5. इलेक्ट्रॉनिक जनरेटरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने को कहा गया है।

6. डीडीए, नगर निगम और एसडीएम को खुले में कूड़ा जलाने वालों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है।

7. तीनों नगर निगमों को सड़कों की सफाई और सड़कों पर पानी के छिड़काव करने का आदेश दिया है।

8. गाड़ियों को सड़क पर आने से रोकने के लिए पार्किंग चार्ज में चार गुना से ज्यादा का इजाफा कर दिया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें