28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

दिवाली पर टला बॉक्स ऑफिस का बिग क्लैश, रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ अब नहीं होगी दिवाली पर रिलीज


मुंबई। ।

‘बाहुबली’ के बाद 2017 की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘2.0’ की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर यह फिल्म पहले इसी साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म 2018 की शुरुआत में रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को बदलकर 25 जनवरी 2018 कर दिया गया है।
फिल्म की रिलीज डेट के पोस्टपोन होने के साथ ही दीवाली के मौके पर होने वाला एक बड़ा क्लैश भी टल गया है। रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ की दिवाली के मौके पर अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ औऱ आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने वाली थी, जो फिल्म 2.0 की रिलीज डेट बदलने के चलते अब नहीं होगी।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श और ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इस खबर की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसकने का कारण फिल्म में VFX के काम का पूरा नहीं होना है। फिल्म के मेकर्स चाहते है कि फिल्म में स्पेशल इफैक्ट्स पर और ज्यादा काम किया जाए और उसे वर्ल्ड क्लास पर ले जाए, जिसमें समय लग रहा है। फिल्म के वीएफएक्स सुपरवाइजर ‘बाहुबली-द बिगनिंग’ में राजामौली के साथ काम कर चुके श्रीनिवास मोहन है।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श और ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इस खबर की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसकने का कारण फिल्म में VFX के काम का पूरा नहीं होना है। फिल्म के मेकर्स चाहते है कि फिल्म में स्पेशल इफैक्ट्स पर और ज्यादा काम किया जाए और उसे वर्ल्ड क्लास पर ले जाए, जिसमें समय लग रहा है। फिल्म के वीएफएक्स सुपरवाइजर ‘बाहुबली-द बिगनिंग’ में राजामौली के साथ काम कर चुके श्रीनिवास मोहन है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें