दिव्यांग छात्रा की मदद के लिये आई जी जोन की पत्नी ने बढाये हाथ,उपलब्ध कराया ट्राई साइकिल,पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर के माध्यम से उपलब्ध कराई गई ये सौगात……
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-जनपद के थाना रुपईडीहा अंतर्गत ग्राम निबिहा मे दो बहिनों के आपसी प्रेम एवं उनमे से एक दिव्यांग कु0 मनीषा कक्षा-9 को उसकी छोटी बहिन व कक्षा-8 की छात्रा द्वारा गोद मे लेकर 2.5 किमी तक पढ़ने के लिये जाने के समाचार से द्रवित होकर पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर जोन की धर्म पत्नी श्रीमती प्रेरणा अग्रवाल ने बहराइच पुलिस से दिव्यांग बिटिया कु0 मनीषा के बारे में जानकारी हासिल करके उसके विद्यालय आने जाने के लिये साईकिल रिक्शा क्रय कर पुलिस अधीक्षक बहराइच जुगल किशोर के माध्यम से बच्ची के गांव पहुँचाकर नारी सशक्तीकरण की दिशा में लीक से हटकर कार्य किया है।
आज पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं गांव जाकर दोनो बहिनों व उसके परिवार की हौसला अफजाई की तथा रिक्शा साईकिल के साथ ही स्कूल बैग, स्कूल ड्रेस एवं कपड़े देते हुये आगे पढ़ाई जारी रखने को प्रेरित किया। दोनो बहिनो के ट्यूशन की व्यवस्था करते हुये उन्होंने आगे भी हर सम्भव मदद करते रहने का भरोसा दिलाया।इस मौके पर उनकेसाथ क्षेत्राधिकारी नानपारा सुरेंद्र यादव, निरीक्षक रुपईडीहा आलोक राव भी मौजूद रहे।