दीपावली के अवसर पर युवाओं ने श्रम दान कर किया साफ सफाई……..
लखनऊ :(NOI)राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन योजना के तहत नव जवानों द्वारा दीपावली के मौके पर राजधानी से सटे हरदोई जनपद के विकास खण्ड विकास खण्ड भरावन अंतर्गत ग्राम पंचायत कौड़िया के प्राथमिक विद्यालय और पंचायत भवन सहित क्षेत्र की सड़कों की श्रम दान के जरिये साफ सफाई की।
इस अवसर पर करीब एक दर्जन युवाओं ने झाडू लगाने से लेकर अनावश्यक पौधों व झाड़ियों को काट कर आवागमन के लिये रास्ते साफ कराये और लोगों को अपने जीवन मे स्वच्छता मिशन को जन जन तक पहुंचाने का संदेश दिया।