यूपी पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसका उल्लेख करते हुए यूपी के डीआईजी का नून-व्यवस्था प्रवीण कुमार का ने बताया कि,दीपावली के मद्देनजर पटाखा बनाने और बेचने वाले लाइसेंस होल्डरओं की पूरी लिस्ट की निगरानी होगी ।
उन्होंने बताया कि पटाखा बनाने के स्थान सत्यापन करने और पटाखा बनाने की क्षमता का भी निरीक्षण करने का निर्देश मुख्यालय से जारी कर दिए गए है।साथ ही
सभी जिलो के पुलिस अधीक्षकों को इस सम्बंध में निर्देश जारी किया गया है।
उनका कहना था कि इसमें लाइसेंस की शर्तों का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने ये भी बताया कि व्यापार मंडल एवं स्थानीय नागरिकों से बात कर ही सभी कप्तान पटाखों की दूकान लगवाए ये भी निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल बड़ी कुछ घटनाओं को भी ध्यान में रखते हुए सम्यक विचार करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही पर्यावरण को भी ध्यान रखते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।