मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बारे में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दीपिका को फोर्ब्स ने बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शामिल किया था। इसी पर अमिताभ ने कहा कि फोर्ब्स ने तो उन्हें बाद में इस लिस्ट में शामिल किया लेकिन दीपिका की पहले से ही इतनी फीस है जितनी उनकी भी नहीं है।
दरअसल अमिताभ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि फिल्म पीकू के लिए उन्हें दीपिका से कम पैसे मिले। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि दीपिका का करैक्टर उनसे ज्यादा महत्वपूर्ण था या बढ़ती उम्र के साथ उनकी मार्केट वैल्यू कम हो रही है।
बहरहाल, अमिताभ ने अपने मन की बात सबके सामने रखी। उन्होंने आगे कहा कि दीपिका सबके लिए प्रेरणा हैं। उनसे हर किसी को कुछ नया सीखने को मिलेगा। अमिताभ ने कहा कि कभी भी पोस्टर को देखते हुए फिल्म देखने नहीं जाना चाहिए क्योंकि ऐसे में इंसान अक्सर धोखा खाता है।