दीप जलाकर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,,,,,,,,
कानपुर :(NOI)कानपुर ताइक्वांडो स्पोर्ट्स संघ द्वारा तृतीय कानपुर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका प्रथम दिन का उद्घाटन अजय कुमार सेठी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी, निशांत गुप्ता, विकास, संजय प्रधान, रवीना त्यागी एसपी: सीबी सीआईडी, उज़्मा सोलंकी , रामचन्द्र गुप्ता, संघ के अध्यक्ष रोहित सक्सेना व सचिव अरूण सोनी ने किया। जानकारी देते हुए उज़्मा सोलंकी ने बताया कि दिनांक 1 व 2 फ़रवरी 2020 को तृतीय जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर गर्ल्स-जूनियर बॉयज , कैडेट गर्ल्स, कैडेट बॉयज ,जूनियर गर्ल्स, जूनियर बॉयज, सीनियर गर्ल्स ,सीनियर बॉयज
हिस्सा ले रहे हैं। सभी पदक विजेताओं को संघ के अध्यक्ष रोहित सक्सेना व सचिव अरुण सोनी ने शुभकामनाएं दी व खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की वह मौके पर संघ के अभिलाष वर्मा, राजकुमार आर्य, सिद्धार्थ शर्मा, शत्रुघ्न सिंह, अरमान सोनी, सृष्टि सोनी, इस्माइल हसन, मौजूद रहे।