28 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

दीयों की रोशनी से जगमगा उठा प्राचीन गंगा सागर तीर्थ,हजारों श्रद्धालुओं ने प्राचीन तीर्थ की परिक्रमा कर मांगी मन्नत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, रियासत अली सिद्दीकी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामकोट एक और जहां बीते शनिवार को छोटी दीपावली के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की दीपावली को यादगार बनाया। वहीं सोमवार की शाम रामकोट के लोगों ने भी यहां अपने पारंपरिक आयोजन में शामिल होकर अयोध्या के सरयु नदी तट की दीवाली व आरती का एहसास कराया।

स्थानीय श्री रामेश्वरम् धाम मंदिर व प्राचीन गंगा सागर तीर्थ परिसर में आयोजित तीन दिवसीय दीपावली मेला के दूसरे दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपदान व मशहूर आतिशबाजी का आयोजन हुआ।

सोमवार की शाम यहां स्थित गंगा सागर तीर्थ जलाशय दीपदान के दीयों की रोशनी से जगमगा उठा। दीपदान का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक राकेश राठौर, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता गया प्रसाद मिश्र के अलावा प्रभारी निरीक्षक थाना रामकोट उमाकांत दीपक, मेला अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास (पप्पू) वर्मा की ओर से दीप जलाकर किया गया।

इस आयोजन में मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास (पप्पू) वर्मा, पूर्व प्रधान लवकुश राजवंशी, आशू वर्मा, लकी वर्मा, हुमायूंपुर प्रधान प्रतिनिधि पंकज, सिकटिया प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत, ऐमीपुर प्रधान प्रतिनिधि नासिर अली, जवाहरपुर प्रधान बाराती लाल, पूर्व प्रधान जवाहरपुर संतोष राजवंशी, उमाशंकर, सुमेर, मो. आमीन उर्फ बादशाह, राजेश यादव, सुल्तान अहमद, असगर अली, रजनीश गुप्ता, सूर्या कश्यप, मुकेश कश्यप, मातादीन कश्यप, रमेश, फैज आलम, मो. कय्यूम, मोहम्मद कैफ, मुन्नू, मोहम्मद नईम, मो. जीशान आदि सहित क्षेत्र वासियों की ओर से दीप जलाने का सिलसिला शाम ढलते ही शुरु किया गया। मौजूद श्रद्धालुओं ने भी दीपदान में सहयोग किया। देखते ही देखते तीर्थ जलाशय 11 हजार पांच सौ 51 दीयों की रोशनी से जगमगा उठा। मेला में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने तीर्थ की परिक्रमा कर अपनी मन्नतें मांगी।

इस दौरान मशहूर आतिशबाज असगर अली सिद्दीकी की ओर से भव्य आतिशबाजी की प्रस्तुति की गई। जिससे आसमान में छायी सतरंगी छटा को देखकर मौजूद श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होते रहे। मेला की गतिविधियों की जानकारी मंच संचालक नंदकिशोर मिश्रा उर्फ नंदी की ओर से दी जाती रही।

वहीं प्राचीन रामेश्वरम् धाम मंदिर में भी पं मंगल प्रसाद बाजपेई की ओर से मंत्रोच्चार व हवन पूजन का अनुष्ठान संपन्न कराया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय थाने का पुलिस बल भ्रमण करता रहा। रात में रंगारंग सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति हुई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें