28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

दीवानी कचेहरी परिसर में आयोजित हुआ द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत

बहराइच,NOI। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के तत्वावधान में सिविल कोर्ट परिसर में विशिष्ट विषय वस्तु/प्रकरण, आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम लिखत अधिनियम, बैंक वसूली वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वादों, श्रम वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, विद्युत एवं जल बिल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवादों सहित), सर्विस में वेतन सम्बन्धित विवाद सेवानिवृतिक लाभों से सम्बन्धित विवाद, राजस्व वादों, अन्य सिविल वादों (किराया, सुखाधिकार, व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद) को प्रमुखता प्रदान करते हुए साथ-साथ आवश्यकतानुसार सभी सुलह योग्य, सिविल वादों, स्टाम्प वादों उपभोक्ता फोरम वादों, चकबन्दी वादों, अन्तिम रिर्पोट, धारा 446 द.प्र.स. सम्बन्धी मामले के निस्तारण।
इसी प्रकार पब्लिक प्रिमिसेज एक्ट सम्बन्धी मामले, उत्तराधिकार सम्बन्धी मामले, आयुध अधिनियम के उपयुक्त प्रकरण, स्थानीय विधियों के अन्तर्गत शमनीय वाद, वन अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मनोरंजन कर अधिनियम के अन्तर्गत चालान, बाट तथा माप (प्रचालन) अधिनियम के अन्तर्गत चालान, उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम के अन्तर्गत चालान, चलचित्र अधिनियम के अन्तर्गत चालान, आबकारी अधिनियम सम्बन्धी वाद, गैम्बलिंग एक्ट के अन्तर्गत चालान, जिला परिषद अन्तर्गत चालान व इसी प्रकार के अन्य वाद जिनका निस्तारण आपसी सुलह के आधार पर हो सकें का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जनपद न्यायाधीश श्रीमती प्रेम कला सिंह ने दीवानी न्यायालय में आयोजित द्विवार्षिक लोक अदालत का जायज़ा लेने के लिए न्यायिक अधिकारियों के साथ विभिन्न संस्थानों की ओर से लगाये गये काउण्टरों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें