◾थाना कोतवाली नगर घंटाघर चौकी के अंतर्गत सेंट्रल बैंक के पास में ठगो ने एक लड़का जिसकी उम्र लगभग 15 से 16 साल की है लड़के को दुआ ताबीज के नाम पर ठगों ने लड़के से 50,000 ठग फरार हो गये!!! ◾ यह घटना आज करीब 2:30 की है नवाजिश पुत्र जुबेर मोहल्ला काजीपुरा का निवासी है वह सेंट्रल बैंक ₹50000 जमा करने जा रहा था कि रास्ते में दो आदमी मिले और उसे रोक कर बातें करने लगे बात ही बात में ठगो ने कहा की तुम्हारे पापा की तबीयत खराब है लड़का चौक गया की इन्हें कैसे पता फिर ठगों ने लड़के से कहा कि हम लोग अजमेर शरीफ से आए हैं तुम अगरबत्ती ले आओ मैं ऐसा कुछ कर दूंगा जिससे तुम्हारे पापा की तबीयत ठीक हो जाएगी लड़का उनके झांसे में आ गया और अगरबत्ती लेकर आया फिर ठगों ने कहा की इसमें खर्चा लगेगा लड़का कुछ सोच समझ नहीं पाया और हाथ में 50000 जो पन्नी में लिए था उसे उन लोगों के हवाले कर दिया और उन अज्ञात व्यक्तियों ने कहा की 81 कदम गिन कर आगे बढ़ो और पीछे मुड़कर ना देखना जब हाथ में हरी लकीर बनेगी बस तुम्हारे पापा ठीक हो जाएंगे लड़का उनके कहने मुताबिक 81 कदम गिन के आगे बढ़ गया और जब लौटकर आया तो दोनों व्यक्त 50000 लेकर फरार हो चुके थे काफी तलाश करने के बाद भी वह व्यक्ति नहीं मिले!!!
◾जिसकी सूचना नगर कोतवाली प्रभारी निखिल श्रीवास्तव को दी गई सूचना पाते ही नगर कोतवाली प्रभारी निखिल श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और अगल-बगल लगे सारे सी सी टी वी कैमरे खंगाल डाले और कैमरे में ऐसा कुछ नहीं दिखा जो लूटपाट का मामला हो
◾ नगर कोतवाली की पूरी पुलिस टीम अज्ञात व्यक्तियों की तलाश में जुटी हुई है ! ◾आपको बताते चलें यहां कोई लूटपात का मामला नहीं है मामला ठगी का है !