अनूप पाण्डेय अरुण शर्मा
पिसावां (सीतापुर) पिसावां कस्बे में रविवार को मेडिकल टीम द्वारा मुख्य चौराहे पर कैंप लगाकर स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों की कोविड जांच की गई इस दौरान देर शाम तक जांच की प्रक्रिया चलती रही। कस्बे में स्थित सीएचसी के अधीक्षक संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में रविवार को कस्बे के मुख्य चौराहे पर कैंप लगाकर दुकानदारों व राहगीरों की कोविड जांच की गई इस दौरान मिठाई विक्रेता,चाट कर्नार, ब्यूटी पार्लर,फल विक्रेता आदि दुकानदारों की कोविड जांच सैम्पल लिए गए।देर शाम तक कैंप में स्थानीय लोगों की कोविड जांच सैम्पल एकत्र किए जाते रहे।अधीक्षक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि कि दुकानदारों व राहगीरों के 152 सैम्पल एकत्र कर लैब को जांच के लिए भेजा गया है।इस मौके पर एचईओ आनंद,एल टी सुभाष आदि लोग मौजूद रहे।