शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- दुधवा नेशनल पार्क के हाथियों के पेट में कीड़े हो गए हैं। यह कीड़े इतनी ज्यादा संख्या में है। कि पार्क प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। यह कीड़े हाथियों के पेट से पोषक तत्व चूस रहे हैं। जिससे यह बेहद कमजोर होते जा रहे है। यह खुलासा आईवीआरआई बरेली से आई पैथोलॉजी टीम की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है।
कर्नाटक से मंगवाए गए हाथी:-
दुधवा नेशनल पार्क में हाल ही में कर्नाटक से 11 हाथियों को मंगवाया गया था। इनको चार अलग-अलग जगहों पर रखा गया है। कुछ को मैलानी के नए बनाए गए एलीफेंट कैंप में कुछ को दुधवा के मुख्य बेस कैंप में और कुछ हाथियों को सलूकापुर में तो कुछ को नए गैंडे परीक्षित क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।पिछले महीने हाथी बटालिक की मौत के बाद प्रशासन हाथियों की सेहत के लिए बेहद गंभीर दिखा।
सेहत की जांच के लिए कवायद:-
निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि हाथियों की सेहत की जांच के लिए कवायद शुरू की गई। हाथियों के मल-मूत्र को जांच के लिए भेजा गया। निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि 60 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें 40 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। कि सभी हाथियों के पेट में कीड़े हैं। इनको वार्म राउंड कहते हैं। 6 महीने में जरूरी है डिवमिंग दुधवा के निदेशक रमेश कुमार पांडे का कहना है। कि हाथियों के पेट में कीड़े ना हो इसके लिए डिवमिंग की प्रक्रिया अपनाई जाती है। वैसे तो हर 6 महीने पर होनी चाहिए। लेकिन लंबे समय से नहीं हो सकी।
अब होगा हाथियों का ब्लड टेस्ट:-
पार्क के निर्देशन रमेश कुमार पांडे ने बताया कि हाथियों का जल्द ही ब्लड टेस्ट कराया जाएगा। पिछले दिनों हाथियों के खून के नमूने जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे गए थे। लेकिन गर्मी की वजह से वह खराब हो गए थे। दोबारा नमूने लेकर जांच कराई जाएगी। यह सब प्रक्रिया राष्ट्र के जानकार की मौजूदगी में होगी। जिसे हाथियों की बीमारी की बारे में पहले से मालूम हो सके।