अलीगढ़ – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में दुनिया का सबसे बड़ा लिफाफा फिर बनाकर अपना ही पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बार जो लिफाफा बनाया गया है उसकी लंबाई 17.8 मीटर, चौड़ाई 13.9 मीटर और वजन सौ किलो है। अब इंतजार है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से इस पर मुहर लगाने का।
एएमयू के गेस्ट हाउस नंबर-एक में लिफाफे की पैमाइश एमसीएम द्वितीय पूरण सिंह राणा समेत तीन ऑब्जर्वरों की देखरेख में की गई। इसकी वीडियो रिकॉर्डिग गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को भेजी जाएगी। एएमयू से संबद्ध अजमल खां तिब्बिया कालेज के डॉ. फारूक अहमद डार, डॉ. खालिद जैदी, डॉ. नवालुर्रहमान खान, मुहम्मद सरफराज अंसारी, सोनी सलीम, नीलोफर चौहान हिना अशरफ, नजीहा व सुनैबा ने मिलकर गुलाबी रंग का लिफाफा बनाया है। इसके जरिए टीम दुनिया को महिलाओं पर हो रहे जुर्म रोकने का संदेश देना चाहती है। इकट्ठे किए गए संदेश लिफाफे में रखकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजे जाएंगे। पहले लिफाफा 20 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा था, लेकिन गिनीज बुक के मानकों को ध्यान में रखते हुए इसमें संशोधन किया गया।
पिछला रिकॉर्ड: दुनिया का सबसे बड़ा लिफाफे का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी एएमयू के ही नाम है। एक मई 2012 को इंजीनियरिंग और अन्य विभाग के छात्रों ने 11.02 मीटर लंबा और 7.61 मीटर चौड़ा लिफाफा बनाया था। पिछले साल आगरा कॉलेज की छात्रा गरिमा एंजिल ने 14.51 मीटर लंबा, 9.81 मीटर चौड़ा और 50 किलो वजनी लिफाफा बनाने की कोशिश की थी, मगर कामयाब नहीं हो पाई थीं।