सरफराज अहमद:NOI-
नानपारा ,बहराइच। नगर के मोहल्ला भिश्ती टोला निवासी तोहीद 22 वर्ष पुत्र सैय्यद कमाल उर्फ शेरू नानपारा में इनवर्टर बैटरी का काम करता था और नेपाल में भी काम करने जाता था। शनिवार को सुबह जब अपने घर से नेपाल के लिए गया था जहां पर दोपहर में उसका एक्सीडेंट हो गया उसके सर में गंभीर चोटे आई घायल तोहीद का उपचार नेपाल पुलिस द्वारा कराया जा रहा था। इलाज़ के दौरान दूसरे दिन उसकी मृत्यु हो गई। नेपाल में होने के कारण लिखा-पढ़ी में समय लग गया और मंगलवार को जब उसका शव दोपहर बाद नानपारा पहुंचा तो पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। इस बीच बाद नमाज असर नानपारा के कब्रिस्तान में उसको सुपुर्द-के-खाक किया गया l