शरद मिश्रा
निघासन-खीरी:NOI-परीक्षा देकर वापस जा रही एक छात्रा ट्रेक की चपेट मे आ जाने के कारण मौके पर मौत हो गयी।दुर्घटना के बाद शव को पुलिस ने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा है।उधर पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लेकर मुकदमा दर्ज किया है।
थाना निघासन क्षेत्र के ग्राम बल्लीपुर निवासी रामनरेश की (18) वर्षीय पुत्री खुशबू बम्हनपुर के रामाधीन इन्टरकालेज मे कक्षा 12 की परीक्षा देने पहले मिटिंग आई थी परीक्षा छुटने के बाद वह अपने रिस्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रही थी रास्ते मे.पलिया रोड पर प्रथीपुरवा के पास एक ट्रक की चपेट मे आ गई जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गयी दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी छात्रा को बम्हनपुर के एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।उधर सूचना पर पुलिस ने ट्रक वा चालक सहित हिरासत मे लेकर मुकदमा दर्ज किया है।शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा है।उधर खैराहनी निवासी जगदम्बा प्रसाद का पुत्र राम निवास भी दुर्घटना का शिकार हो गया जिसे निघासन सीएचसी मे भर्ती कराया गया गम्भीर हालत मे उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।