28 C
Lucknow
Sunday, October 6, 2024

दुसरो को ज्ञान और खुद नियमो से अंजान।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में कोरोना जैसी भीषण महामारी की समस्या में नियमो का पालन कराने वाले खुद नियमो की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।आम जनमानस के लिए नियमो एवं एहितयात की शर्तो को पूरा कराने वाले जब खुद नियमो की धज्जियां उड़ाने लगे तब कानून की क्या गरिमा बचेगी यह कल्पना मात्र रह जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदरपुर थाना क्षेत्र के गोडैचा चौराहे पर जहाँ पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियमो एवं कानून को लागू करने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है और लोगो को कड़ी हिदायतें तथा फटकार लगाई जा रही है वही जब नियमो के पालन कराने वाले खुद नियमो की धज्जियां उड़ाते नजर आए तब लोगो के मुंह से अनायास ही निकल गया कि गरीबो के लिये अलग कानून है और अमीरों के लिये अलग कानून है।गोडैचा चौराहे पर यदि आम जनमानस के दो व्यकित बाइक पर बैठकर जाते पुलिस द्वारा देख लिया जाता है तो तुरन्त करवाही सुनिश्चित की जाती है किंतु पुलिस खुद तीन लोग बैठकर बाइक से निकलते है तब किसी कानून का उलंघन नहीं होता है।यह दोहरे नियम सदरपुर थाना क्षेत्र के गोडैचा चौराहा पुलिस चौकी पर लागू है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें