28 C
Lucknow
Monday, March 24, 2025

दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे धवन-भुवनेश्वर, विजयशंकर को मौका

नई दिल्ली, एजेंसी ।तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. भुवनेश्वर कुमार और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को उनकी निजी वजहों से शामिल नहीं किया गया है.

नागपुर में 24-28 नवंबर तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय दल की घोषणा की गई है. भुवनेश्वर अपनी शादी के कारण अगले दो टेस्टों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, वहीं शिखर धवन भी निजी कारण से दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

बीसीसीआई की एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि हम सूचित करना चाहते हैं कि भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. दोनों ने चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन से निजी कारणों से नाम शामिल नहीं करने का अनुरोध किया था.

भारतीय टेस्ट टीम के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं: विराट कोहली (कप्तान), के.एल. राहुल, एम. विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, विजय शंकर.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें