28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

देखिए, ये है स्वछता अभियान का काला सच……  

कोमल न्यूज़ वन इंडिया, लखनऊ। आज हमारे समाज में स्वच्छ भारत अभियान को स्वच्छ भारत कहा जाता है और ये कार्य काफी तेजी से फैला हुआ भी है बता दे कि ये कार्य के चलते हुए भी आज हमारे समाज में इतनी गन्दगी और जगह -जगह कूड़े के ढेर देखने को मिलते है और सरकार भी इस कार्य को करने में असफल है इसका मुख्य कारण ये है कि जगह जगह सफाई कर्मी न होना।वही आज आपको मैं दिखाती हूँ कि चारबाग स्थित विकासदीप बिल्डिंग का परिषद जहाँ -पर कूड़े के अम्बार का ढेर लगा हुआ है और उस कूड़े के ढेर को हिन्दुओ की श्रेष्ठ गाय माता अपंने लिए भोजन की तालाश में मुँह मारकर कागज, पॉलिथीन व रबड़ के गत्थे खाती है, और न जाने कितनी गाय की जान चली जाती है ये बात किसी ने नहीं अभी तक सोचा है? और न जाने कितने लोग इस कूड़े के ढेर की वजह से बीमारी का शिकार भी हो रहे है। बता दे कि ऐसा नहीं है कि इस बिल्डिंग में सफाई कर्मचारी नहीं है जबकि सफाई कर्मचारी होते हुए भी यहाँ कूड़े का देर बसा हुआ है सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्यों है ? जहॉ देश के प्रधानमन्त्री और उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री द्वारा देश , शहर, गांव को स्वच्छ बनाने जो संकल्प लिया गया उस संकल्प को चूना लगा रहा है और लोगो द्वारा सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं किया जाता।  जिससे सरकार की स्वछता नीत नीति को करारा झटका लग रहा है। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें