28 C
Lucknow
Monday, February 17, 2025

देर रात पेट्रोल -डीजल के दाम बढ़े

 

लखनऊ।  पेट्रोलियम कंपनियों बुधवाल रात पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल जहाँ 1. 25 रुपये बढ़ाया गया हैं, वहीं डीजल पर। 0.90 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, नई दरों के बाद लखनऊ मे पेट्रोल 68.58 रुपये प्रति लीटर के बजाय 69.82 में बिक़ेगा। जबकि डीजल 56.48 रुपये के बजाय अब 57.38 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

घहेलू LPG सिलेंडर पर 77 रुपये कमी
दूसरी ऒर एलपीजी के दाम में कमी की गई हैं। 14. 2 किलो के घहेलू LPG सिलेंडर पर 77 रुपये कम किए गए हैं।  अब इसके लिए 670.5 के बाजय 592.5 रुपये चुकाने होगेँ ।  5 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 27.50 रुपये कमी की गई है।  अब इसके लिए 245 रुपये के बजाय 217.5 रुपये देना होगा।  वहीँ 19 किलो के कॅमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर 292.50 रुपये की कमी की गई है। अब इसके लिए 1459.50 रुपये के बजाय सिर्फ 1167 रुपये देने होगें।

नए रेट – रुपये प्रति लिटल
पेट्रोल – 69.82
डीजल -57. 38

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें