उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक जीप तथा ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी.
इस हादसे में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समेत 10 अन्य लोग जख्मी हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कसया इलाके में एक विवाह समारोह में शिरकत के लिये जा रहे लोगों से भरी जीप देवरिया-कुशीनगर मार्ग पर रघवापुर गांव के पास एक ट्रक से टकरा गयी.
इस हादसे में रामसनेही गुप्ता (40), शिशुमोहन (55) तथा पत्रकार गंगेश श्रीवास्तव (42) की मृत्यु हो गयी तथा बिहार के खगड़िया जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी और उनके सुरक्षाकर्मी सुमन कुमार समेत 10 लोग जख्मी हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है.