प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहराइच में लगाई दहाड़,,,,देवीपाटन मण्डल में बहराइच के नानपारा मार्ग पर आयोजित हुई मोदी की चुनावी संकल्प रैली,,,,,अपने सम्बोधन से मोदी ने जनता को किया निराश,,,,क्षेत्रीय जनता और देश की जनता को नही दी कोई नई सौगात,,,,,अपने कार्यकाल की योजनाओं को गिनाते हुये ऐलान किया कि आने वाले 2022 तक देश मे रहने वाले सभी गरीबों के घर पक्के हो जायेंगे ये मोदी का वादा है,,,,,अपने सम्बोधन में उन्होंने सपा बसपा के गठबन्धन पर छोड़े जुबानी तरकशों के तीर ,कहा कि इन लोगों का राजनैतिक सुफड़ा साफ हो गया था इसीलिए एक साथ गठबन्धन के रूप में सामने आये हैं लेकिन ये चलने वाला नही है और आने वाली 23 तारीख को ये चुनाव नतीजे आने के बाद एक दूसरे के कपड़े फाड़ते हुये नजर आयेंगे,,,,,, इस रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केन्द्रीय और राज्य स्तरीय भाजपा नेताओं के अलावा साँसद बृज भूषण शरण सिंह,कीर्ति वर्धन सिंह,साँसद दद्दन मिश्रा,अक्षयबर लाल गौड़ आदि लोग भी मौजूद रहे,,,,
सी एम योगी ने एक बार फिर बहराइच की इस पावन धरती को आक्रांताओं की नगरी का सम्बोधन कर ज़हर घोलने का किया प्रयास