28 C
Lucknow
Monday, February 17, 2025

देशवासियों को मोदी सरकार कल देगी ये बड़ी खुशखबरी


नई दिल्ली (9 नवंबर): मोदी सरकार कल यानि शुक्रवार को व्यापारियों और देश के नागरिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दे सकती है। गुवाहाटी में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई वस्तुओं पर टैक्स कटौती की घोषणा हो सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 28 फीसदी टैक्स स्लैब में शामिल दैनिक इस्तेमाल की वस्तुओं, प्लास्टिक प्रोडक्ट्स और हाथ से बने फर्नीचर पर उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है। इसके अलावा रिटर्न फाइलिंग को आसान बनाने और छोटे व मध्यम उद्योगों के लिए राहत की घोषणा की जा सकती है।

इस बैठक में कंपोजीशन स्कीम के तहत 1 फीसदी छूट और नॉन एसी रेस्ट्रॉन्ट पर टैक्स घटाने की सिफारिश पर भी विचार किया जाएगा। वहीं राज्यों के वित्त मंत्रियों वाला समूह जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की प्रक्रिया पर भी विचार करेगा और इसे टैक्सपेयर फ्रैंडली बनाया जाएगा। इसी के साथ दैनिक इस्तेमाल की वस्तुओं जैसे, शैंपू पर टैक्स में कटौती संभव है। इसे अब 18 फीसदी टैक्स स्लैब में लाया जाएगा। फर्नीचर, इलेक्ट्रिक स्वीच और प्लास्टिक पाइप पर भी राहत मिलेगी।

GoM ने मैन्युफ़ैक्चरर्स और रेस्ट्रॉन्ट्स के लिए टैक्स रेट्स घटाकर योजना के तहत 1 प्रतिशत करने को कहा है। फिलहाल, मैन्युफ़ैक्चरर्स 2 प्रतिशत GST का भुगतान करते हैं जबकि रेस्ट्रॉन्ट्स के लिए रेट 5 प्रतिशत है। उधर, कारोबारियों को अभी 1 प्रतिशत के हिसाब से जीएसटी देना होता यह भी कहा गया है कि होटल्स, जिनके रूम टैरिफ 7,500 रुपये से ज्यादा हैं, को 18 प्रतिशत टैक्स रेट पर लुभाने की कोशिश करनी चाहिए।

गौरतलब है कि कंपोजिशन स्कीम मैन्युफ़ैक्चरर्स, रेस्ट्रॉन्ट्स और ट्रेडर्स के लिए खुली है जिनका टर्नओवर 1 करोड़ से ज्यादा नहीं है। यह सीमा पहले 75 लाख रुपये थी और GST काउंसिल ने हाल ही में इसे बढ़ाकर 1 अक्टूबर से 1 करोड़ रुपये कर दिया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें