नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार आगामी बजट में देशवासियों को एक बड़ा तोहफा दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार 5 लाख रुपये तक का सालाना पेंशन पाने वाले लोगों को इनकम टैक्स में छूट से संबंधित कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।दरअसल ऐसा इस लिए कहा जा रहा है कि क्योंकि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने उनके द्वारा सितंबर के अंत में लिखे गए पत्र का जवाब दिया है, जिसमें कहा गया कि हर मामले में पांच लाख रुपये तक के पेंशन को आयकर के दायरे से छूट दिये जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस सुझाव पर बजट तैयारियों के दौरान विचार किया जाएगा और बजट में इसपर उठाये गये कदम दिख जाएंगे। बता दें कि शशि थरूर ने करमुक्त पेंशन का दायरा बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का सुझाव दिया था जिसपर वित्त मंत्रालय ने उन्हें सूचित किया है कि इस सुझाव पर केंद्रीय बजट 2018 में विचार किया जाएगा।