28 C
Lucknow
Friday, October 11, 2024

देश के अग्रणी फ़ैशन ब्रांड मैक्स फ़ैशन के लिटिल आइकन के फिनाले का भव्य शो के साथ आज लखनऊ में समापन हो गया

देश के अग्रणी फ़ैशन ब्रांड मैक्स फ़ैशन के लिटिल आइकन के फिनाले का भव्य शो के साथ आज लखनऊ में समापन हो गया । मैक्स लिटिल आइकन एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो लिटिल चैंप्स को सिंगिंग एडांसिंग एड्राइंग एफ़ैशन वाक और फ़ैन्सी ड्रेसस कॉम्पिटिशन मे भाग लेने के लिए उत्साहित करते हुए उसके टैलेंट को लोगों के सामने लाता है । इस तरह बच्चों की प्रतिभा को उसके शहर में भी पहचान तथा प्रशंसा मिलती है।

मैक्स लिटिल आइकन के लिए ऑडिशंस प्रयागराज एकानपुर एलखनऊ और वाराणसी में किए गए हैं जिसमें 35ए हज़ार से अधिक बच्चों ने भाग लिया । ऑडिशन्स के पहले विभिन्न वर्गों में वेस्ट टैलेंट का चयन किया गया । सभी प्रतिभागी बच्चों में आयोजन के प्रति उत्साह के साथ प्रशंसनीय प्रतिभा एलगाव और रुचि देखी गई।
सिंगिंग एडांसिंग ए ड्राइंग ए फ़ैन्सी ड्रेसस और फ़ैशन शो कॉम्पटीशन में टाइटिल के लिए क्रमशः .सिंगिंग के सीनियर में लक्षित बाजपेयी एजूनियर में इनाया कशिशए डांसिंग में तान्या और वंश कपूरए ड्रॉइंग जूनियर में मन्नत अशरफ़ एसीनियर शिवांश श्रीवास्तवए फ़ैन्सी ड्रेसस में तेजस घोषए फ़ैशन वाक् सीनियर में रिधिमा मल्होत्रा ए जूनियर में पंखुड़ी श्रीवास्तव को चुना गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभा प्रतिभाग करने वाले सिंगर्सए डांसर्स और अन्य कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया । इवेंट के सभी फाइनलिस्टस का उत्साह बढ़ाने के लिए इस साल टीवी शो क़ुल्फ़ी कुमार बाजेवाला कि सेलिब्रिटी फ़ेम मायरा सिंह को स्पेशल गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था । शो में जज की ज़िम्मेदारी मशहूर डांसर अर्चना तिवारी ए सिंगर नीलिमा दत्त के अलावा आर्ट के लिए तृप्ती पहवान्द तथा फ़ैशन शो के लिए जानी . मानी फ़ैशनिष्टा पूजा वर्मा ने निभाई ।

मैक्स फ़ैशन के नार्थ ऑपरेशन के एवीपी विवेक शर्मा ने कहा इस आठवें एडिशन के साथ हम अभिनव एमनोरंजक गतिविधियों के साथ अपने कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ने का प्रयास जारी रखेंगे । मैक्स लिटिल आइकन का ख़ास उद्देश्य बच्चों तथा उनके परिवारों को अपने साथ जोड़ना था । यह एक तथ्य है कि हर साल बड़ी संख्या में बच्चे इस प्लेटफ़ार्म के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और इसमें उनके माता . पिता उनका सहयोग भी कर रहे हैं । हम उम्मीद करते हैं कि इससे उनकी गर्मियों की छुट्टीयों का मज़ा और बढ़ेगा । इस साल देश के 55 शहरों में मैक्स लिटिल आइकन को होस्ट करने के साथ हम अधिकाधिक बच्चों एवं उनके परिवारों को अपने साथ जोड़ने के प्रति उत्साहित हैं।
विवेक ने यह भी कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी शो का फ़ोकस बेहतरीन टैलेंट एमौज . मस्ती तथा पैशन पर होगा जिसके साथ बच्चे शो के हर स्तर पर जुड़ते जाते हैं । फिनाले के आयोजन पर अपनी राय व्यक्त करते हुए अर्चना तिवारी ने कहा पहले भी मैं तमाम शोज़ के साथ जुड़ चुकी हूँ लेकिन इस बार जैसे अदभुत और आनंददायक अनुभूति मुझे पहले कभी नहीं हुई । ये बच्चे तो पैदाइशी स्टार है । इनमें आश्चर्यजनक पॉज़िटिव वाइब्स है । उनका अनजान ऑडियंस के सामने पूरे कॉन्फिडेंस से परफ़ॉर्म करना वास्तव में क़ाबिले तारीफ़ है । ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा को उभारने के साथ उनका कॉन्फिडेंस बनाने .बढ़ाने के लिए मैं मैक्स फ़ैशन को धन्यवाद देना चाहूंगीष्।
सेलिब्रिटी फ़ेम मायरा सिंह ने कहा ए इस शहर के टैलेंट से रूबरू होने का मौक़ा देने के लिए मैं मैक्स को धन्यवाद देती हूँ । यहाँ के बच्चों में आश्चर्यजनक प्रतिभा व लगन हैए चाहे वह डांसिंग हो या सिंगिंग हो या ड्रॉइंग या अन्य कोई क्षेत्र। मैं यहाँ से बेहद ख़ूबसूरत यादें अपने साथ लेकर जा रही हूँ एसाथ ही बच्चों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देती हूँ ।
मैक्स लिटिल आइकन मैक्स फ़ैशन द्वारा आयोजित किया जाने वाला वार्षिक उत्सव है । यह एक ऐसा प्लेटफ़ार्म है जहाँ बच्चे और उनके अभिभावक एक दूसरे के साथ अच्छा वक़्त गुज़ारने का अवसर प्राप्त करते हैं । पिछले आठ वर्षों के दौरान इस फ़ेस्टिवल ने देश में लगातार अपनी पहुँच और लोकप्रियता बढ़ाई है ।यह फ़ेस्टिवल बच्चों को अपना छिपा टैलेंट उजागर करने का मौक़ा भी देता है।
मैक्स फ़ैशन एक अग्रणी फ़ैशन ब्रांड है जो मैक्स फ़ैशनण्बवउ तथा एंड्रॉयड तथा पच्ीवदम ऐप पर ऑनलाइन उपलब्ध है । यह कस्टमर्स के पूरे परिवार की पहनावे एएसेसरीज और फुटवियर की ज़रूरतों को पूरी तरह ध्यान में रखता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें