लखनऊ। UP में छह चरणों का चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद भी जहाँ आम आदमी यह तय कर पाने की हालत में नहीं है वहीं सट्टा बाज़ार अपनी दूकान सजाये बैठा है और चुनाव आयोग की तमाम बंदिशों के बावजूद यह बताने में लगा है कि 11 मार्च को किसके हक में नतीजे आने वाले हैं. तहलका न्यूज़ सट्टा बाज़ार की तरफ से बताये गये इन नतीजों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन उसने जिस अंदाज़ में अपना बाज़ार सजाया है और जिस तरह से सातवें चरण के मतदान से पहले ही वह किसकी सरकार बनेगी पर घोषणा करने में लगा है. उसे जैसा का तैसा पेश कर रहा है।
सट्टा बाज़ार यह मानता है कि इस चुनाव में मतदाता सबसे ज्यादा कन्फ्यूज़ रहा. पहले और दूसरे चरण के चुनाव में मतदाता यही मानता रहा कि यूपी में गठबंधन के सिवाय कोई नहीं है. लेकिन तीसरा चरण आते-आते बसपा और भाजपा भी लड़ाई का हिस्सा बन गये. सट्टा बाज़ार का कहना है कि यूपी चुनाव के बीच महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजे आने से भारतीय जनता पार्टी को काफी फायदा हुआ. इन नतीजों की वजह से हाशिये पर पड़ी भाजपा अचानक लड़ाई में आ गई. जो सट्टेबाज़ यूपी चुनाव में भाजपा को 65 सीट पर समेट रहे थे उन्होंने भाजपा को 161 सीटें मिलने पर दांव लगा दिया है. अगर भाजपा 161 सीटें जीतती है तो इस संख्या पर दांव लगाने वाले को दुगने का फायदा होगा. समाजवादी पार्टी के 160 सीट जीतने के सट्टे पर 4: 1 का भाव चल रहा है।
चुनाव यूपी में हो रहा है लेकिन कई राज्यों में यूपी सरकार को लेकर सट्टा लगाया जा रहा है. मुम्बई में सजे सट्टा बाज़ार ने भाजपा को 195 से 200 के बीच सीटें जीतने का दावा किया है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को 120 से 125 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. मुम्बई का सट्टा बाज़ार बसपा को 64 से 67 सीटें जीतने का दावा कर रहा है।
गुजरात का सट्टा बाज़ार भाजपा को यूपी में 200 से 203 सीटें मिलने का दावा कर रहा है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को गुजरात ने भी 120 से 125 सीटें मिलने की बात कही है. बसपा को 60 से 62 सीटें जीतने का दावा किया गया है।
दिल्ली में भी यूपी चुनाव को लेकर सट्टा बाज़ार सजा है. दिल्ली के सट्टा बाज़ार ने भाजपा को 190 से 194 सीटें मिलने का दावा किया है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को 129 से 133 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बसपा को 65 से 68 सीटें मिलने की बात कही गई है।
मध्य प्रदेश के सट्टा बाज़ार में भाजपा को 177 से 180 सीटें जीतने का दावा किया गया है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को 136 से 139 सीटें मिलने और बसपा को 61 से 63 सीटों का दावा किया गया है।
बंगाल के सट्टा बाज़ार ने यूपी में अखिलेश की ताजपोशी का दावा करते हुए 350 करोड़ रुपये का सट्टा लगाया है. जयपुर के सट्टा बाज़ार में भी यूपी चुनाव को लेकर करोड़ों रुपया दांव पर लगाया गया है।