देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का हुआ निधन,वह 84 वर्ष के थे……
लखनऊ : (NOI) देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन हो गया है वह कोरोना संक्रमित थे और उन्हें पिछले दिनों दिल्ली के आर्मी अस्पताल में वह भर्ती कराया गया था जहां उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद से ही वह वेंटिलेटर पर थे।उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी। उन्हें 10 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की खुद जानकारी दी थी। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा था कि उनके सम्पर्क में जो भी लोग आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें।बता दें कि वह 84 साल के थे। ऐसे में कोरोना पाॅजिटिव होने पर उन्हें सीधे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वह कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे थे और वर्ष 2012 से 2017 के बीच वह देश के राष्ट्रपति रहे थे। साल 2019 में केंद्र सरकार ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से भी सम्मानित किया था।स्वर्गीय मुखर्जी के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।