सरकार देश भर में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है.
पर्यावरण और वन राज्य मंत्री जयंती नटराजन ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि देश भर में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
उन्होंने प्रभात झा, अरविंद कुमार सिंह, कुसुम राय और आलोक तिवारी के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि उच्चतम न्यायालय ने तीन अप्रैल 2013 को दिए अपने आदेश में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केंद्र शासित प्रदेशों की प्रदूषण नियंत्रण समितियों और कुछ नगर निगमों को प्लास्टिक अपशिष्ट (प्रबंधन एवं निपटान) नियम 2011 और नगरीय ठोस अपशिष्ट (प्रबंधन एवं निपटान) नियम 2000 के पालन पर स्थिति रिपोर्ट दायर करने का आदेश दिया था.