शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- पूर्व ज़िला जज के.के शर्मा के नेतृत्व में चलाई जा रही भारत जन-संवाद पद यात्रा आज ज़िले की सिसय्या पहुंची जहाँ सभा कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने झूठे वादे कर देश की आवाम को छलने का काम किया है। उन्होंने कहा उनकी भारत जन-संवाद पद यात्रा देश भर में समाजिक और राजनीतिक परिवर्तन ला कर रहेगी। यात्रा यहां से बहराइच जनपद के लिए कूच कर गई।
उन्होंने कहा बीजेपी ने झूठे वादे कर देश की आवाम को छलने का काम किया है। आज कही स्वच्छ भारत मिशन तो कभी शौचालय बनवाने के नाम पर देश की आवाम के लाखो करोड़ रुपए कागज़ पर खर्च कर नीचे से लेकर ऊपर तक बड़े बड़े घोटाले किए जा रहे है।उन्होंने कहा की विगत 26 मार्च से वह भारत की पद यात्रा पर है ग्रामीण क्षेत्र में उन्हें कही एक भी सार्वजनिक शौचालय बना नही मिला जब की मोदी देश को खुले में शौच से मुक्त कराने की बात कहते है। उन्होंने कहा आज देश की आवाम को मन्दिर मस्ज़िद के नाम पर बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस वख्त देश के नोजवनो को रोज़गार और शिक्षा चाहिए उन्हें झूठे सपने परोसे जा रहे है। यात्रा आज लखीमपुर से बहराइच ज़िले के लिए कूच करेगी। यात्रा में राष्ट्रिय प्रवक्ता वीरेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष बसंत यादव, प्रदेश प्रवक्ता आमिर रज़ा ‘पम्मी’ , सचिव ओम प्रकाश मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।