28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

देश में नरेंद्र मोदी की हवा, इससे कोई इनकार नहीं: अरविंद केजरीवाल

resign_s_v_325_022514121231देश में नरेंद्र मोदी की हवा तो है, इस बात को नकारा नहीं जा सकता. ऐसा कहना है आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का. हिंदी अखबार ‘दैनिक भास्कर’ को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने माना कि देश में मोदी की हवा है. हालांकि इस इंटरव्यू में केजरीवाल ने मोदी और कांग्रेस पर जमकर राजनीतिक हमले भी किए. केजरीवाल ने एक बार फिर आरोप लगाया कि राहुल व मोदी अंबानी के मुखौटे हैं. मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता.

दरअसल, आम आदमी पार्टी का ऐसा मानना है कि अगले लोकसभा चुनाव में उसकी लड़ाई कांग्रेस नहीं, बीजेपी से है. इसलिए केजरीवाल या फिर उनकी पार्टी के नेता बार-बार मुकेश अंबानी का नाम लेकर मोदी पर हमला कर रहे है. यही उनकी रणनीति है.

केजरीवाल के इस इंटरव्यू को सोमवार को इंडिया इस्लामिक सेंटर में दिए बयान से भी जोड़कर देखने की जरूरत है. केजरीवाल ने कहा था कि इस वक्त देश में भ्रष्टाचार से बड़ी समस्या सांप्रदायिकता है. इस दौरान उन्होंने भले ही ये आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सत्ता के लिए देश में दंगे करवाती हैं. पर निशाने पर सीधे तौर पर नरेंद्र मोदी थे, ये हर कोई जानता है. क्योंकि आज की तारीख में मोदी की सांप्रदायिक छवि को लेकर हर पार्टी बयानबाजी करती है. इस रेस में केजरीवाल भी शामिल हो गए.

केजरीवाल को भी इस बात का अंदाजा है कि देश में चुनाव सिर्फ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नहीं लड़ा जा सकता. अगर सभी समुदाय का समर्थन पाना है तो उनकी जरूरतों और मुद्दों पर आवाज उठानी होगी. दूसरी बात यह भी है कि भले ही विरोधी मोदी और गुजरात सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हों पर इसका सीधा असर बीजेपी के पीएम उम्मीदवार की छवि पर कभी नहीं पड़ा.

आम तौर पर लोगों का यही मानना है कि मोदी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है. हालांकि, दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने उन्हें भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की कोशिश जरूर की. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने गुजरात में किसानों से कौड़ियों के भाव में जमीन खरीदी और अडानी को दे दी. कुछ इसी तरह से जमीन अंबानी को भी दी गई. सारे गुजरात में किसान परेशान हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें