28 C
Lucknow
Tuesday, November 5, 2024

देश में शराबबंदी की हिम्मत करें पीएम: नीतीश

पालीगंज।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री हिम्मत करें और देशभर में शराबबंदी लागू करें। अगर, इसमें कठिनाई है तो कम-से-कम भाजपा शासित राज्यों में लागू करें, ताकि देश में एक संकेत जाए। समाज नशा से मुक्त होगा तो देश और राज्यों की तेजी से तरक्की होगी। चीन अफीम को त्याग कर आगे निकल गया है।

निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री रविवार को पालीगंज के सिगोड़ी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से लोगों के जीवन में खुशहाली आई है। जिन घरों में शराब के कारण रोज झगड़े होते हैं, वहां अब शांति है। लोगों का आचरण-स्वभाव बदला है। इसे ही कहते हैं सामाजिक परिवर्तन।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के समर्थन में चार करोड़ लोगों ने 21 जनवरी को मानव शृंखला में शामिल होकर अपनी एकजुटता दिखाई। अब हमलोग शराबबंदी से नशामुक्ति की ओर जा रहे हैं। शराबबंदी को मजबूती से लागू किया जा रहा है। इधर-उधर करने वालों पर पूरी नजर है। इसी क्रम में पूरा बेउर थाना को लाइन हाजिर किया गया है। दोषी पाये जाने पर कठोरतम कार्रवाई होगी, जो एक सबक होगा।

उन्होंने लोगों से अपील की कि समाज में प्रेम-भाईचारा का माहौल बरकरार रखें। कनफुकवा आपको झगड़ा के लिए उकसाएगा, उस पर ध्यान नहीं दें। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों में प्रतिदिन अलग-अलग रंग के चादर बदले जाएंगे। इसके निर्माण में बुनकरों को लगाया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें