28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

देहरादून: चारधाम यात्रा की तैयारियों में कमी के कारण अधिकारी निलंबित

char-dham__386733563

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुमार तैयारियों का मौके पर मुआयना करने के लिये यात्रा के आरंभ स्थल ऋषिकेश पहुंचे जहां वह पीने के पानी के एक स्टैंड पर टोंटियां न देखकर नाराज हो गये.

उन्होंने ऋषिकेश के पर्यटन प्रभारी अधिकारी गंभीर सिंह कैंतुरा को इस मामले में कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये.

मुख्य सचिव ने इस बात पर गहरी नाराजगी जतायी कि सोमवार से यात्रा शुरू होनी है और अब तक 63 में से 6 प्वाइंट पर पीने का पानी भी नहीं है.

उन्होंने देहरादून के जिलाधिकारी को रविवार को ही सभी पेयजल लाइनों को चालू करवाने के निर्देश दिये.

मुआयना के दौरान कुमार ने अधिकारियों से आरटीओ, पुलिस और अन्य चेकिंग एक ही स्थान पर कराने को कहा ताकि यात्रियों को बार-बार रूकना न पड़े.

सोमवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे जबकि केदारनाथ मंदिर के कपाट 15 और बदरीनाथ के 16 मई को खुलेंगे.

सर्दियों में उच्च हिमालयी क्षेत्रों के भारी बर्फवारी की चपेट में रहने के कारण चारों धामों के कपाट बंद कर दिये जाते हैं जो करीब छह माह के बाद अपैल-मई में दोबारा श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये जाते हैं

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें