आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुमार तैयारियों का मौके पर मुआयना करने के लिये यात्रा के आरंभ स्थल ऋषिकेश पहुंचे जहां वह पीने के पानी के एक स्टैंड पर टोंटियां न देखकर नाराज हो गये.
उन्होंने ऋषिकेश के पर्यटन प्रभारी अधिकारी गंभीर सिंह कैंतुरा को इस मामले में कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये.
मुख्य सचिव ने इस बात पर गहरी नाराजगी जतायी कि सोमवार से यात्रा शुरू होनी है और अब तक 63 में से 6 प्वाइंट पर पीने का पानी भी नहीं है.
उन्होंने देहरादून के जिलाधिकारी को रविवार को ही सभी पेयजल लाइनों को चालू करवाने के निर्देश दिये.
मुआयना के दौरान कुमार ने अधिकारियों से आरटीओ, पुलिस और अन्य चेकिंग एक ही स्थान पर कराने को कहा ताकि यात्रियों को बार-बार रूकना न पड़े.
सोमवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे जबकि केदारनाथ मंदिर के कपाट 15 और बदरीनाथ के 16 मई को खुलेंगे.
सर्दियों में उच्च हिमालयी क्षेत्रों के भारी बर्फवारी की चपेट में रहने के कारण चारों धामों के कपाट बंद कर दिये जाते हैं जो करीब छह माह के बाद अपैल-मई में दोबारा श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये जाते हैं