पुलिस अफसर संजय दूबे ने देहाती संस्था की लड़कियों से बंधवाई राखी……
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जनपद की स्वंय सेवी महिला संस्था ” देहाती संस्था ” के हॉस्टल में रहने वाली अनाथ लड़कियों से आज स्थानीय दरगाह थाने के एस ओ संजय कुमार दूबे ने राखी बंधवा कर महिला शसक्तीकरण कारण और समाज की महिलाओं का सम्मान करने की मिशाल पैदा की है।वैसे तो हमारी सरकार भी महिला सुरक्षा और महिला शसक्तीकरण को बढ़ाने देने के लिये बराबर प्रयास रत हैं ऐसे में इस पुलिस अफसर ने ऐसी लड़कियों जिनका कि अपना कोई नही है और इस देहाती संस्था ने उन्हें सहारा देते हुये उन्हें जीने का हौसला प्रदान किया है उस हौसले को आगे बढ़ाते हुये उनमें ये विश्वास पैदा करने की संजय जी ने एक नायाब पहल की है कि इस हास्टल में रहने वाली बहनें और बेटियाँ अपने को अकेला न समझें बल्कि हमारी मित्र पुलिस और संजय जैसे लोग उनकी रक्षा के लिये सदैव समर्पित हैं।इस अवसर पर संस्था के संचालक डा0जितेन्द्र भी मौजूद रहे और हास्टल की लड़कियों ने उन्हें भी राखी बांध कर सम्मानित करते हुये उनका भी मुंह मीठा कराया।इस अवसर पर संजय दूबे ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति के मुताबिक समाज की महिलाओं का आदर और सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है और हम पुलिस वाले भी इंसान हैं और हर इंसान मर्द हो या औरत सभी की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाना हमारा कर्तव्य ही नही धर्म भी है।ये लड़कियां भी हमारे समाज का एक हिस्सा हैं,ये यहां किन हालातों में रह रही हैं इस बात से कोई लेना देना नही है हमें बस ये देखना चाहिए कि ये भी किसी की बेटी,बहन हैं और बदकिस्मती से आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर यदि उनका कोई भाई उनके साथ नही है तो उन्हें उस मायूसी से निजात दिलाते हुये उनकी सुरक्षा के लिये उनका ये पुलिस अफसर भाई संजय दूबे उनके साथ खड़ा है।