28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

दोहरा हत्याकांड में एक और गवाह बयान से मुकरा, धनन्जय सिंह हैं आरोपी

Double Murder case another witness Leave the statement, Dhananjay Singh accused

नई दिल्ली , एजेंसी। जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के बेलाव घाट पर ठेकेदारी के विवाद को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में गुरूवार को एक और गवाह अपने बयान से मुकर गया। अभी तक मामले में कुल छह गवाह अपने बयान से मुकर चुके है।

मामले के अनुसार, एक अप्रैल 2010 की सुबह बेलाव घाट पर संजय निषाद व नंदलाल निषाद की ठेकेदारी के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व सांसद धनन्जय सिंह, आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था।

मामले में पुलिस ने सभी को क्लीन चिट दे दिया था। बाद में सीबीसीआईडी ने जांच के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। एडीेजे प्रथम एमपी सिंह की अदालत में मामले में विचारण चल रहा है।

गुरूवार को गवाह वीरेंद्र प्रताप ने न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराया जिसमें उसने घटना देखने और आरोपियों को पहचानने से इंकार कर दिया। अभी तक मामले में अभियोजन पक्ष से छह गवाहों का बयान दर्ज कराया जा चुका है। इस मामले में 16 जून की तिथि नियत की गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें