बहराइच,NOI:नवाबगंज थाने के सामने आई मित्रा टीम के द्वारा दो दिवसीय निः शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के आँख से पीड़ित लोगों के आँख का निः शुल्क जाँच टीम के चिकित्सकों के द्वारा किया गया
चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीनाथ यादव प्रभारी निरिक्षक नवाबगंज ने फीता काटकर कार्यक्रम का संचालन किया ,आखो की जाँच आई मित्रा टीम के प्रभारी अनिल मिश्रा व् आई मित्रा टीम के रबी वर्मा ,देवेश मिश्रा ,संजीव मिश्रा ने जाँच कर मरीजो को इलाज के लिए उचित सलाह प्रदान किया ,जिन मरीजो की आँख की जाँच में चश्मे की जरूरत थी उन्हें चश्मा को लेने की सलाह दी उसी केम्प में अच्छे क्वालिटी के चश्मा की भी ब्यवस्था की गयी थी , केम्प में लगभग दो सौ आँख के मरीजो की जाँच की गयी ,और शेष मरीजो का पंजीकरण कर दूसरे दिन जाँच कराने की सलाह दी केम्प में डा, बी के श्रीवास्तव ,एस के मदेशिया ,शेर सिंह पत्रकार रुपईडीहा ,एस आई जितेंद्र राय ,पतिराम चौधरी पत्रकार ,जुनेद पत्रकार जमील अंसारी पत्रकार एवं क्षेत्र के प्रधान व् सैकड़ो सम्मानित लोग केम्प में उपस्थित रहे ।