न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा से जितेन्द्र सिंह (विकास सिंह )
रुपईडीहा, बहराइच। दिल्ली से मज़दूरी कर वापस रुपईडीहा आ रहे दो नेपालियों को रोडवेज बस के अंदर ज़हर खुरानी का शिकार बना दिया गया। दोनो नेपालियों के पास मौजूद करीब एक लाख रुपये ओर दो मोबाइल फोन निकाल लिया गया। वहीं रोडवेज बस चालकों ने इन्हें बस अड्डे पर ही छोड़ कर भाग गये। रुपईडीहा बस स्टैंड पर पड़े दोनो नेपालियों पानी डाल कर होश में लाया गया। पूछने पर दोनों नेपाली यात्रिओ ने अपना नाम प्रेम सिंह ठाकुरी निवासी जिला सुर्खेत व कृष्णा के0सी0 निवासी बर्दिया बताया। प्रेम सिंह ठाकुरी ने बताया कि मै up 34 t5627 नम्बर सीतापुर डीपो की बस से दिल्ली में बैठा था। लखीमपुर के पास बस के अंदर हमारे बगल में बैठे दो लोगो ने हमे बिस्किट खाने को दिया जैसे ही मैन बिस्किट का एक टुकड़ा खाया मैं बेहोश हो गया। मेरे जेब मे 50 हज़ार रु0 थे ओ नही है। ओर मेरा मोबाइल और बैग भी नही है। वहीं बर्दिया निवासी कृष्णा ने भी बताया कि मेरे पास 45 हज़ार रुपये थे वो नही है और मेरा मोबाइल फ़ोन भी नही है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल रुपईडीहा थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आलोक राव को दी। उन्होंने दोनों का उपचार कराने के बाद नेपाल पुलिस को सौंप दिया।