28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

दो पक्षों का विवाद अब तक नहीं सुलटा पाई नगर पालिका ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर के मोहल्ला बारादरी में इमरान पुत्र हसमत अली ने टैंक को लेकर के हंसमुल पुत्र असलम मोहल्ला बारादरी के बीच करीब कई सालों से चल रहा है जबकि इसका बहुत पहले समझौता भी हो चुका है यह समझौता दिनांक 5/02/ 2007 का है जिसमें मोहल्ले के पंच व गणमान्य लोगों के बीच हुआ था लेकिन उस फैसले को विपक्षी असलम के द्वारा दरकिनार किया गया और किसी प्रकार का समझौता मान्य नहीं समझा इस बात को लेकर के पीड़ित ने पालिका अधिशासी अधिकारी को एक लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया 11/01/ 2019 लेकिन पालिका का कोई भी अधिकारी अब तक इमरान की सुनने के लिए नहीं पहुंचा दूसरी तरफ जिस प्रकार से निर्माण कराया जा रहा है वह बेबुनियाद वह अवैध बताया जा रहा है निर्माण कराने वाले लोग दबंग किशम के बताए गए हैं यदि उनसे किसी प्रकार के कार्य को रोकने के लिए कहा जाता है तो वह लड़ाई पर आमादा हो जाते इसको लेकर के पालिका में लिखित प्रार्थना पत्र इमरान के द्वारा दिया गया लेकिन अब तक पालिका प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली जिसके चलते निर्माण कार्य अब भी चल रहा है इस विषय पर जब संवाददाता ने जानकारी करनी चाही तो पता चला की जो निर्माण कार्य कराया जा रहा है वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत है और वह आवास शमीम बानो वाइफ ऑफ असलम के नाम आया हुआ है उसी का निर्माण कार्य चल रहा है असलम के यहां पहले से ही कई कमरे बने हुए हैं जो अपात्र की श्रेणी में आते हैं आवास के नाम पर कर्मचारियों के द्वारा पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है एक तरफ जहां पात्र लोग दर दर भटक रहे हैं दूसरी तरफ अपात्रों को आवास की छत नसीब हो रही है यदि इसी तरह से चलता रहा तो चुनाव नजदीक में है कर्मचारी भाजपा की राह मुश्किल कर सकते हैं पालिका के द्वारा कोई कार्यवाही ना होने पर पीड़ित के द्वारा उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है

box इस बात के लिए जबअजमत अली नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा लहरपुर ने बताया कि जिस प्रकार से इनको कॉलोनी का पैसा सांठगांठ करके प्राप्त हुआ है वह दलालों मार्फत है अतः इसकी पूर्णतया जांच कराई जाए वा इनका पैसा केंद्र को वापस किया जाए और जिन जिन लोगों का इसमें हाथ है उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए

रिपोर्ट आशीष कुमार गौड़

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें