दो पक्षों में मारपीट मुकदमा दर्ज
इलाज के दौरान एक की मौत ।
सीतापुर-अनूप पाण्डेय
यूपी के जनपद सीतापुर के
मिश्रिख/ कोतवाली क्षेत्र के बरगदिया निवासी योगेन्द्र उर्फ व कुरील का जमीनी विवाद के कारण अपने ही गांव निवासी धीरज पुत्र दाताराम व राहुल पुत्र दाताराम द्वारा मारपीट की गई जिसमें योगेन्द्र को गहरी चोट आई थी। ग्रामीणों द्वारा 100 की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच 108 एम्बुलेंस द्वारा योगेन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रिख पहुंचाया जहाँ पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया इलाज के दौरान शनिवार की रात को योगेन्द्र की मौत हो गई। पहले योगेन्द्र के भाई सुन्दरलाल की तहरीर पर पुलिस ने मु० अ० 258/18 धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। और योगेन्द्र की पत्नी की तरहीर पर उसी में 304 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है।