दो पक्ष में चले कांता बल्लम 3 लोग गम्भीर रूप से हुए घायल
सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा
यूपी के सीतापुर पुलिस प्रशासन जितनी ही मुस्तैदी से अपराध को रोकने मे सक्रियता दिखाती है । परँतु उतने ही अपराध बढ़ रहे हैं । रामपुर मथुरा थानाक्षेत्र के बलेसर पुरवा मजरे कनर्खी मे भूमि विवाद का मामला प्रकाश मे आया है । जिसमे एक ही पक्ष के तीन लोगो के सर फटे है । जिसमे एक महिला के गले व सर मे गम्भीर चोटे आयी है और महिला आठ वर्षीय पुत्र को अपने गोद मे लिये थी । जिसको विपक्षी गणों ने गोदी से छीन कर जमीन पर पटक दिया । प्राप्त जानकरी के अनुसार बलेसर पुरवा गाँव के रामकुमार पुत्र बलेसर के पिपरमेंट (मेँथा )की लगी फसल मे विपक्षगण दीनानाथ पुत्र विश्वनाथ ‘ धर्मराज पुत्र दीनानाथ ‘ हरीचन्द पुत्र रामआसरे अपने भैंसा (मवेशी )निकाल रहे थे । जिसका विरोध रामकुमार ने किया । तो विपक्षीगण बल्लम ‘ भाला ‘ सरिया ‘ व धारदार हथियार निकाल लाये और मार पीट करने लगे । जिसमे रामकुमार व उनके पुत्र अमरजीत के सर व शरीर मे काफी चोटे आयी है । वही बीच बचाव करने पहुँची अमरजीत की पत्नी सुधा देवी पर विपक्षीगणों ने धारदार हथियार से हमला करके मरणासन्न कर दिया । और गोद मे लिये आठ वर्षीय पुत्र को विपक्षी गणों ने छीन कर जमीन पर पटक दिया । जिससे बालक व उसकी माँ सुधा देवी की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है । घटना की जानकरी पाकर पहुँची पुलिस पीड़ित पक्ष को लाकर डाक्टरी करवाने के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामपुर मथुरा भेजा है । परँतु डॉक्टरी रिपोर्ट से पीड़ित पक्ष सहमत नही है । पीड़ित पक्ष की तरफ से महिला को गम्भीर चोटे आयी है । परँतु डॉक्टरी रिपोर्ट मे नार्मल दिखाए जाने से पीड़ित पक्ष के लोग जिला अस्पताल मे रिफर कर वही डॉक्टरी करवाने जाने की बात पर अड़े है ।
वही पुलिस जाँच पड़ताल किये जाने की बात कर रही है ।