28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

दो पहिया वाहन पर बंपर छूट दे सकती हैं कंपनीयां |


नई ​दिल्ली, एजेंसी । टू-व्हीलर्स कंपनियां अपने बाइक और स्कूटर्स पर आने वाले दिनों में भारी छूट देने की योजना बना रही हैं। टू-व्हीलर्स सेगमेंट में कंपनियों की इन्वेंटरी 50 दिन के आसपास पहुंच गई है और ऐसे में उन्हें अपने पुराने मॉडल्स 31 मार्च से पहले-पहले बेचने पड़ सकते हैं। कंपनियां ऐसा इसलिए करेंगी क्योंकि आने वाले वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2017 से ऑटोमोबाइल इंटस्ट्री पूरी तरह नए फ्यूल नॉर्म BS-IV पर शिफ्ट हो जाएगी, जिसके चलते जो मॉडल्स BS-III मानक से लैस हैं उन्हें कंपनियों को बेचना ही पड़ेगा।

क्या कहना है सियाम का?
सिआम के मुताबिक कई ऑटो कंपनियों ने दिसंबर में अपनी इन्वेंटरी के हिसाब से प्रोडक्शन लेवल घटाया था और इस इन्वेटरी को कंपनी को 31 मार्च तक बेचना होगा। आपको बता दें कि इस वक्त ज्यादातर टू-व्हीलर्स और ट्रक्स BS-III स्टैंडर्ड पर ही चल रहे हैं, वहीं अब ज्यादातर कार BS-IV पर चल रही हैं। ऐसे में कंपनियों को टू-व्हीलर सेगमेंट में जल्द BS-IV पर स्विच करना होगा।

पुराने टू-व्हीलर्स पर मिल सकता है भारी डिस्काउंट:
BS-IV मानकों से लैस इंजनों के साथ नए वाहन आने से पुराने मॉडल्स की इन्वेंटरी को जल्द खत्म करने के लिए कंपनियां टू व्हीलर्स में भारी डिस्काउंट या दूसरे स्पेशल ऑफर्स को पेश कर सकती है। पिछले साल हुई नोटबंदी के चलते टू-व्हीलर्स कंपनियों की सेल में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। यही वजह है कि डीलर्स के पास मौजूदा इन्वेंटरी लेवल 6 से 8 हफ्ते तक पहुंच गया है।

कीमतें भी होंगी महंगी:
टू-व्हीलर कंपनियां BS-IV नॉर्म्स लागू करने के बाद नए मॉडल्स के दामों में इजाफा कर देगी। जहां बजाज ऑटो ने कीमतों में 1,500 रुपए तक का इजाफा करने का ऐलान किया है। वहीं, बाकी टू-व्हीलर्स कंपनियां भी इनपुट कॉस्ट ज्यादा होने और पूरी पोर्टफोलियो को BS-IV एमिशन लेवल पर लैस करने के चलते कीमतें जल्द बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें