28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

दो बाइके टैक्टर से टकराई, बाइक सवार दो हुए गम्भीर रूप से घायल ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी-NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में दो बाइके टैक्टर से टकराई।एक बाइक पर सवार दो चचेरे भाई जख्मी।हालत गम्भीर।रेफर लखनऊ ट्रामा सेंटर।रेउसा(सीतापुर)थाना रेउसा के अंतर्गत शुक्रवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो चचेरे भाईयो की बाइक-बाइक से टकरा जाने से दो चचेरे भाई गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।सभी जख्मियों को100गाड़ी1816के आरक्षियों द्वारा रेउसा लाकर भर्ती कराया गया।जंहा पर दोनो की हालत नाजुक होने के कारण उपस्थित डॉ0अनूप पांडे द्वारा लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाने की सलाह देकर रेफर कर दिया गया।ज्ञात हो। कि थाना रेउसा के ग्राम जबदुआ निवासी अवधराम पुत्र जगदीश,अपने चचेरे भाई वेचेलाल पुत्र नन्दू के साथ बाइक पर स्वर होकर थाना थानगांव इलाके में चंदौली घाट के निकट गंगापुरवा गांव में अपने गांव जबदुआ से बरात में जा रहे थे।अचानक तंबौर रोड बम्हनेवा के निकट आमने सामने से दो बाइको की जोरदार टक्कर हो गई।जिससे अवधराम50पुत्र जगदीश चौरसिया,व चचेरे भाई।वेचेलाल45पुत्र नंदू दोनो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।सभी जख्मियों को100गाड़ी1816के आरक्षी हेड दरोगा राम सूचित यादव,का0सुरेश कुमार,चालक सत्येंद्र राय आदि लोगो द्वारा रेउसा सीएचसी लाया गया।जंहा से नाजुक हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।बाइक सूत्रों के अनुसार वेचेलाल पुत्र नंदू ड्राइव कर रहा था।दोनो विना हेलमेट के थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें