शरद मिश्रा”शरद”/राजू गिरि
निघासन खीरी:NOI- दो बाइको की आमने सामने हुई टक्कर से एक बाइक चालक की मौके पर मौत हो गयी दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।
पलियां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बबौरा निवासी जयलाल तथा धर्मेंद्र (32) अपने बहनोई निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव परागीपुरवा आये थे। यहां से वापस अपने घर जाते समय पलियां निघासन रोड राजकीय कन्या इन्टरकालेज के पास मझगई से आ रहे जिला सहकारी बैंक शाखा निघासन के कैशियर उपेंद्र पाल सिंह की बाइक से आमने सामने टक्कर हो जाने के कारण तीनो गम्भीर रुप से घायल हो गये जिसमे धर्मेंद्र कुमार (32) की मौके पर मौत हो गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को निघासन सी एच सी मे भर्ती कराया जहां हालत गम्भीर होने पर जयलाल तथा उपेंद्र पाल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पुलिस ने धर्मेंद्र के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।