28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

दो युवाओं की दोस्ती से बहुतों की बोलती होगी बंद’ 



लखीमपुर,NOI।एसपी-कांग्रेस गठबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले का सोमवार को राहुल गांधी ने जवाब दिया। लखीमपुर खीरी में रैली के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में 2 युवाओं का गठबंधन बहुतों की बोलती बंद कर देगा। उन्होंने कहा कि यूपी में एसपी-कांग्रेस गठबंधन की आंधी चल रही है और बीजेपी की हालत खराब है।

बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा, ‘यूपी में एक बार फिर से हम मजबूत सरकार देने जा रहे हैं। कांग्रेस और एसपी के गठबंधन की सरकार से प्रदेश विकास की सड़क पर सरपट दौड़ लगाएगा।’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो युवाओं की दोस्ती हुई है और दो युवाओं का गठबंधन बहुतों की बोलती बंद कर देगा। राहुल ने कहा कि इसी दोस्ती के कारण बीजेपी की हालत बेहद खराब है और इसलिए बार-बार गठबंधन पर वार किया जा रहा है।

राहुल ने कहा कि इस गठबंधन से बीजेपी बेहद डरी हुई है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा मंत्रिमंडल सारे काम छोड़कर अब यूपी की गलियां छान रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि 3 साल में तो उन्होंने कुछ किया नहीं, अब इनको प्रदेश के गरीब और किसान की भी चिंता होने लगी है।


राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। तीन साल बीत गए, किसी को नौकरी नहीं दी। जो लोग रोजगार में लगे थे, नोटबंदी कर उन्हें भी बेरोजगार कर दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें