दिल्ली ,एजेंसी। आम बजट में मोदी सरकार लोगों को प्रॉविडेंट फंड निकालने पर राहत दे सकती है। सूत्रों के अनुसार सरकार पीएफ के पैसे निकालने पर टैक्स कटने की लिमिट बढ़ा सकती है। श्रम मंत्रालय ने भविष्य निधि निकासी पर कर कटौती के लिए प्रारंभिक सीमा में चार गुना बढ़ोतरी की मांग की है।
वर्तमान में 50 हजार रुपए तक निकलने पर कोई टैक्स नहीं देना होता है। मंत्रालय की ओर से आगामी बजट में इस लिमिट को बढ़ाकर 2 लाख रुपए किए जाने की मांग की गई है। अगर मंत्रालय का यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो आप 2 लाख रुपए तक बिना किसी कटौती के निकाल सकेंगे।
गौरतलब है कि वर्तमाव में 5 साल से पहले 50,000 रुपए से ज्यादा की रकम पीएफ से निकालने पर 34.608% इनकम टैक्स देना होता है। 50 हजार से कम पैसे निकालने पर कोई भी कटौती नहीं होती है। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ ट्रस्टी की मीटिंग में पैसे निकालने की सीमा बढ़ाने पर बात हुई।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल पीएफ निकासी की सीमा को बढ़ाई थी। उस समय सरकार ने पीएफ निकासी की मौजूदा सीमा को 30,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दिया था। यह प्रावधान 1 जून, 2016 से लागू हुआ था।